Abu Dhabi T10 league 2021: Gayle to Afridi, top stars will be seen the league | वनइंडिया हिंदी

2020-12-21 266

The fourth edition of the Abu Dhabi T10 League will begin on January 28, 2021. The franchises signed some big names as their icon players for Season 4. Tonight, the organizers will decide the draw and draft pick order for the upcoming tournament.Unlike the Indian Premier League, there will not be a player auction for T10 League. Instead, the organizers have planned a player draft.

क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी और ड्वेन ब्रावो जैसे दुनिया के टॉप क्रिकेटर 28 जनवरी से छह फरवरी के बीच होने चौथे अबुधाबी टी-10 टूर्नामेंट में भाग लेंगे। पूरा टूर्नामेंट जैद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लिमिटेड ओवरों के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक गेल टीम अबुधाबी के आइकन खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरेंगे। वह अभी तक टी-20 में 1000 से अधिक छक्के लगा चुके हैं और ऐसे में सभी की निगाहें इस कैरेबियाई खिलाड़ी पर टिकी रहेंगी।

#AbuDhabiT10league #ChrisGayle #ShahidAfridi